एलजी ने 18 इंच का ऐसा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले बनाया है, जिसे गोल-गोल लपेटा जा सकता है।
यह डिस्प्ले वाले फ्लेक्सिबल टीवी की तरफ एक बड़ा कदम है।
साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने बताया कि उसके इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1200x810 पिक्सल है और यह लपेटे जाने पर भी काम करता रहता है।
एलजी के मुताबिक अभी इसको सिलिंडर के शेप में लपेटने के बाद डायमीटर 6 सेंटीमीटर (2.4 इंच) होता है। इसका मतलब यह है कि एलजी 50 इंच के फ्लेक्सिबल टीवी को बना सकती है।
यह OLED टेक्नॉलजी पर बनाया गया डिस्प्ले है, जो इमेज को अच्छे रंगों में दिखाता है। इस डिस्प्ले के अलावा एलजी ने 18 इंच का ट्रांसपैरेंट OLED पैनल भी बनाया है।
इससे पहले एलजी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन एलजी G फ्लेक्स उतार चुकी है।
यह डिस्प्ले वाले फ्लेक्सिबल टीवी की तरफ एक बड़ा कदम है।
साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने बताया कि उसके इस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1200x810 पिक्सल है और यह लपेटे जाने पर भी काम करता रहता है।
एलजी के मुताबिक अभी इसको सिलिंडर के शेप में लपेटने के बाद डायमीटर 6 सेंटीमीटर (2.4 इंच) होता है। इसका मतलब यह है कि एलजी 50 इंच के फ्लेक्सिबल टीवी को बना सकती है।
यह OLED टेक्नॉलजी पर बनाया गया डिस्प्ले है, जो इमेज को अच्छे रंगों में दिखाता है। इस डिस्प्ले के अलावा एलजी ने 18 इंच का ट्रांसपैरेंट OLED पैनल भी बनाया है।
इससे पहले एलजी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन एलजी G फ्लेक्स उतार चुकी है।
Comments
Post a Comment