वेब कंपनियां नहीं चाहतीं कि आप उनकी वेबसाइट्स पर बना अपना अकाउंट डिलीट करें।
अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करते हैं, तो यह उनके लिए नुकसान है। कुछ कंपनियों ने अकाउंट डिलीट करने की प्रोसेस आसान रखी है, जबकि ज्यादातर पर यह प्रोसेस बहुत मुश्किल है। कभी-कभार तो अकाउंट डिलीट करना असंभव सा लगता है। लेकिन JustDelete.me ने इसे आसान बना दिया है।
अगर आप किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट डिलीट करने का लिंक नहीं खोज पा रहे हैं, तो JustDelete.me पर जाइए। इस वेबसाइट पर ढेरों वेबसाइट्स के नाम और उन पर अकाउंट डिलीट करने के लिंक्स हैं।
JustDelete.me पर सबसे ऊपर सर्च करने का भी ऑप्शन है। आप जहां से अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, उस वेबसाइट का नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं।
यहां वेबसाइट्स से अकाउंट डिलीट करने की प्रोसेस को हरे, पीले, लाल और काले रंग के जरिए दिखाया गया है। अकाउंट डिलीट करना हरे रंग वाली वेबसाइट्स पर आसान, पीले पर औसत, लाल पर कठिन और काले पर असंभव है।
Comments
Post a Comment