answers.com में क्या है खास: इस किस्म की वेबसाइट का इससे अच्छा नाम कोई और नहीं हो सकता।
साइट है भी अपने नाम के मुताबिक ही, जहां मनोरंजन, तकनीक, भोजन, कारोबार, जानवर, कार, खेल, राजनीति, हॉबी जैसे विषयों पर हजारों सवालों के जवाब दिए गए हैं। आप यहां सवाल पूछने के साथ-साथ जवाब भी दे सकते हैं, हालांकि इस के लिए आपको रजिस्टर करना होगा। साइट का चेहरा-मोहरा आकर्षक है।
answers.com इसलिए भी खास है कि यह आपको पांच इंटरनैशनल भाषाओं में जवाब देती है। ये जवाब होते हैं WikiAnswers, ReferenceAnswers और VideoAnswers से। यह मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर बखूबी काम करती है। फिलहाल इस वेबसाइट का मोबाइल ऐप नहीं है लेकिन इसकी मोबाइल साइट है, जो फोन पर आसानी से खुल जाती है।
Comments
Post a Comment