Skip to main content

ऐंड्रॉयड में ऐसे लें कॉन्टैक्ट्स का स्मार्ट बैकअप

मोबाइल फोन ने जहां तमाम काम आसान किए हैं, वहीं एक काम मुश्किल भरा भी कर दिया है
और वह है लोगों के फोन नंबर याद रखना। ऐसे में जब मोबाइल फोन गुम होता है, तो सबसे बड़ी चिंता कॉन्टैक्ट्स की ही होती है। लेकिन अगर आप थोड़ी सावधानी बरतें, तो मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स के गुम हो जाने के बाद भी दुखी होने से बच सकते हैं। आप कॉन्टैक्ट्स का बैकअप रख सकते हैं। ऐंड्रॉयड फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स लिस्ट को जीमेल पर ट्रांसफर किया जा सकता है और उसके बाद उसे लगातार सिंक्रनाइज़ (फोन में कॉन्टैक्ट्स में बदलाव से बैकअप में अपने आप बदलाव) किया जा सकता है। मोबाइल फोन पर अपने डेटा को एसडी कार्ड के जरिये भी सहेजा जा सकता है। एक बार अपने कॉन्टैक्ट्स को किसी दूसरे स्थान, मसलन क्लाउड (इंटरनेट) आदि में सहेजने के बाद आप बेफिक्र हो सकते हैं। हम आपको एक-एक स्टेप करके बता रहे हैं कि ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट्स का बैकअप कैसे लें...

1. बैकअप अकाउंट तैयार करना

जब आप अपने स्मार्टफोन पर पहली बार बैकअप सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपना बैकअप अकाउंट सेट-अप करना होता है।

- इसके लिए Settings>Personal>Backup and Reset में जाएं।
- यहां राइट में Backup and Reset संबंधी ऑप्शन दिखाई देंगे।
- यहीं दिखने वाले Backup Account ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां आपसे पूछा जाएगा कि आपके ऐंड्रॉयड कॉन्टैक्ट्स का डेटा इंटरनेट पर किस ईमेल अड्रेस में सहेजा जाना चाहिए।
- Add Account पर क्लिक करें।
- नया पेज Add a Google Account खुलेगा, जहां आप अपने पहले से मौजूद जीमेल या गूगल अकाउंट को चुन सकते हैं या नया अकाउंट बना सकते हैं।
- अब अपने अकाउंट में लॉग-इन (साइन-इन) करें। इसके लिए आपको ईमेल अड्रेस और पासवर्ड डालना होगा।
- अब नीचे दिए राइट साइड में तीर निशान पर टैप करें।
- इससे पहली बार सिंक्रनाइज़ेशन शुरू हो जाएगा।
- अगले पेज पर आपको बैकअप और रिस्टोर संबधी कुछ जरूरी सूचनाएं दिखाई जाएंगी। यहां राइट साइड वाले तीर निशान पर टैप करें। आपका गूगल अकाउंट ऐंड्रॉयड डेटा के बैकअप के लिए पूरी तरह तैयार है।


2. बैकअप के लिए जरूरी सेटिंग्स

ऐंड्रॉयड डिवाइस पर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट को इंटरनेट पर मौजूद आपके गूगल अकाउंट में आसानी से सहेजना संभव है। बाद में जब भी ज़रूरत पड़े, इन्हें अपने किसी भी ऐंड्रॉयड फोन में लाया जा सकता है। इसके लिए:

1. अपनी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर सेटिंग्स में जाएं।
2. अब पर्सनल सेक्शन में देखें।
3. यहां बैकअप ऐंड रिसेट विकल्प दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।
4. दाईं तरफ बैकअप माई डेटा दिखेगा। इसके सामने दिए चौकोर बॉक्स (ऑप्शन बॉक्स) को देखें।
5. हो सकता है कि यहां पर पहले से ही सही का निशान लगा हो, यानी यह पहले से ही सक्रिय हो।
6. यदि बॉक्स पर सही का निशान नहीं लगा है, तो यहां पर उंगली से टैप करके इसे सक्रिय कर दें।
7. याद रखें कि ऐसा करने से पहले आपकी ऐंड्रॉयड डिवाइस आपके गूगल अकाउंट से जुड़ी होनी चाहिए। आमतौर पर स्मार्टफोन खरीदने के बाद शुरुआत में ही आपसे अपना जीमेल या गूगल अकाउंट डालने के लिए कहा जाता है।
8. चाहें तो बैकअप ऐंड रिसेट सेक्शन में ही देख सकते हैं कि ऐंड्रॉयड डिवाइस किस गूगल अकाउंट से जुड़ा है और आपका बैकअप डेटा कहां सहेजा जाएगा।
9. आपने जिस बॉक्स को टिक करके सक्रिय किया था, उसके नीचे ही बैकअप अकाउंट नामक सूचना दिखाई देगी।
10. इसके नीचे दिए ऑटोमैटिक रिस्टोर बटन पर टिक कर दें। भविष्य में अगर आपका ऐंड्रॉइड डिवाइस बदलता है, तो इंटरनेट पर मौजूद गूगल अकाउंट से आपके कॉन्टैक्ट्स खुद-ब-खुद ऐंड्रॉयड फोन में आ जाएंगे।

3. यूं सिंक्रनाइज़ होते रहेंगे कॉन्टैक्ट्स

आपके कॉन्टैक्ट्स सिंक्रनाइज़ हों, इसे सुनिश्चित करने के लिए:

1. अपने फोन की सेटिंग्स में Accounts में जाएं।
2. यहां Google पर क्लिक करें।
3. दाईं तरफ आपके ऐंड्रॉयड डेटा और गूगल अकाउंट के बीच सिंक्रनाइज़ेशन की स्टेटस दिखाई जाएंगी। यदि सिंक्रनाइज़ेशन बंद है, तो उसे चालू करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
4. अब दाईं तरफ कई विकल्प खुलेंगे। इनमें ऐप डेटा से लेकर गूगल की कई सुविधाओं से जुड़े लिंक दिखाई देंगे।
5. इनमें से सिंक कॉन्टैक्ट्स लिंक पर क्लिक करें।
6. सिंक्रनाइज़ेशन की प्रक्रिया कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाएगी।

4. इंटरनेट अकाउंट में जांच

इंटरनेट पर अपने गूगल अकाउंट में जाकर देखें कि आपके ऐंड्रॉयड फोन के कॉन्टैक्ट्स वहां पर अपडेट हुए हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं हुआ है तो अपडेशन की शुरुआत करनी होगी। इसके लिए :

1. अपना जीमेल अकाउंट खोलें।
2. वहां लेफ्ट साइड में Google लिखा है, उसके ठीक नीचे Gmail लिखा दिखाई देगा।
3. इसी लिंक Gmail पर क्लिक करें तो कुछ और ऑप्शन दिखेंगे।
4. इनमें से Contacts पर क्लिक करें।
5. इससे नया पेज खुलेगा।
6. अगर आप पहली बार अपने कॉन्टैक्ट्स को देखने जा रहे हैं, तो आपसे इसकी इजाजत ली जाएगी। आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका फोन नंबर भारत का है? वहां Accept लिंक पर क्लिक करें।
7. अब लेफ्ट साइड में Contacts के नीचे My Contacts पर क्लिक करें। आपके ऐंड्रॉयड कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिखाई देगी।

जब भी आपका ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन बदलेगा और वहां आप यह गूगल अकाउंट डालेंगे तो कॉन्टैक्ट्स की यह सूची खुद-ब-खुद आपके ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ जाएगी।

5. नए स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट्स लाएं
इतने स्टेप्स के बाद आपके ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट्स इंटरनेट पर आपके गूगल अकाउंट में भी सहेज दिए गए हैं। दोनों एक जैसे हैं और चूंकि आपने पहले ऑटोमैटिक सिंक्रनाइज़ ऑप्शन ऐक्टिव कर लिया था, इसलिए भविष्य में फोन के कॉन्टैक्ट्स लगातार इंटरनेट पर अपडेट होते रहेंगे।

नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर जब आप पहली बार अपने गूगल अकाउंट को ऐक्टिव करते हैं, तो इंटरनेट से सभी डेटा खुद-ब-खुद फोन में डाउनलोड हो जाने चाहिए। नहीं होते तो आप मैनुअली कर सकते हैं। नए फोन पर कॉन्टैक्ट डेटा वापस लाने हों तो यह प्रक्रिया अपनाएं:

1. अपने ऐंड्रॉइड फोन पर Settings पर टैप करें।
2. अब Accounts में Google पर जाएं।
3. राइट साइड में आपका गूगल अकाउंट दिखाई देगा। इसके नीचे लिखा होगा कि आपके कॉन्टैक्ट्स का सिंक्रनाइज़ेशन स्टेटस क्या है। इस पर क्लिक करें।
4. राइट साइड में कुछ नए विकल्प खुलेंगे।
5. इनमें से Sync Contacts पर टैप करें। डेटा सिंक्रनाइज़ हो जाएगा, जिसका मतलब यह हुआ कि इंटरनेट पर मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट की कॉपी जस की तस नए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आ जाएगी।

सिम कार्ड या एसडी कार्ड में बैकअप
- अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कॉन्टैक्ट्स की सूची खोलिए। यहां मेन्यू बटन दबाइए और फिर दिखने वाले कई विकल्पों में से More विकल्प को चुनिए।

- यहां आपको इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कीजिए। आपसे पूछा जाएगा कि आप अपनी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट को कहां सहेजना चाहते हैं। सिम कार्ड में या फिर एसडी कार्ड में। सिम कार्ड्स में सीमित संख्या में ही कॉन्टैक्ट्स सहेजे जा सकते हैं। एसडी कार्ड में स्पेस ज्यादा होता है इसलिए संभव है कि आपके सारे कॉन्टैक्ट्स उसमें आसानी से आ जाएं।

- भले ही आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन का चुनाव करें, आपकी सूचनाएं हमेशा के लिए सुरक्षित हो गई हैं। आप चाहें तो एसडी कार्ड से इन सूचनाओं को किसी कार्ड रीडर की मदद से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसी तरह, सिम कार्ड में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को भी स्मार्टफोन के साथ आने वाले मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर या किसी ऐप की मदद से कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जा सकता है।



ऐंड्रॉयड के अलग-अलग वर्जन मौजूद हैं, जिनके हिसाब से ऊपर दी गई सेटिंग्स करने के तरीके में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।