ceevee.com में क्या है खास: इसका इस्तेमाल करने के लिए आप चाहें तो नया अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं।
इसके my ceevee सेक्शन में जाकर रेज्युमे बनाना आसान है। बस ऑनलाइन फॉर्म में शिक्षा, रोजगार, अनुभव, दिलचस्पी वगैरह के बारे में जरूरी सूचनाएं डालते जाइए और अपना ताजातरीन फोटो अपलोड कर दीजिए।
आप चाहें तो अपनी पसंद के टेंपलेट, कवर लेटर और फ्री रेज्युमे थीम्स की मदद से अपना बायोडेटा बना सकते हैं। इस तरह देखते ही देखते ceevee.com की मदद से एक आकर्षक बायोडेटा तैयार हो जाएगा।
आप इसे पीडीएफ फॉर्मैट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ceevee.com की यह सर्विस फ्री है।
Comments
Post a Comment