Skip to main content

सोनी एक्सपीरिया Z2 खास फीचर्स

खास फीचर्स 
इस टैब को मार्केट में मौजूद सबसे लाइट वेट(439 ग्राम) टैब्स में शुमार किया जा रहा है।
यह वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ-साथ डस्टप्रूफ भी है। कैमरे में फेस और स्माइल डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसमें इस्तेमाल की गई नॉइस कैंसलेशन टेक्नोलॉजी भी इसे खास बनाती है।

स्पेसिफिकेशंस
2.3 Ghz स्नैपड्रेगन 801 क्वेड कोर प्रोसेसर
8.1 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2.2 सेकेंडरी कैमरा
3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज
एंड्रॉयड 4.4 ओएस




सैमसंग टैब S खास फीचर्स



खास फीचर्स
पहली बार सैमसंग ने टैब में सुपर एमोल्ड डिस्प्ले और फिंगर प्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है।
दोनों वैरियंट्स में स्क्रीन साइज और बैटरी पावर जैसी स्पेसिफिकेशन के अलावा बाकी सभी फीचर एक जैसे हैं। 10.5 में जहां 7,900mAh की बैटरी है वहीं 8.4 में 4,900mAh बैटरी मौजूद है।

स्पेसिफिकेशंस
5 ऑक्टा प्रोसेसर (1.9 +1.3 GHz� क्वेडकोर) 
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम
3 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी
8 एमपी प्राइमरी और 2.1 एमपी फ्रंट कैमरा

Comments

Popular posts from this blog

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।

किटकैट एंड्रायड 4.4 अपडेट के साथ जोलो के दो स्मार्टफोन

अपनी स्मार्टफोन सीरीज में कुछ और नाम जोड़ते हुए भारतीय कंपनी जोलो ने दो आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर क्यू500एस आईपीएस व प्ले 6एक्स-1000 नाम के इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये व 14,499 रुपये बतायी गई है। आप को बता दें कि इन दोनों डिवाइस को जोलो ने एंड्रायड 4.4 किटकैट से अपडेट किया है।

शानदार गैजट डील के ऑनलाइन शॉपिंग ठिकाने

अगर आपको स्मार्टफोन, टैबलट जैसा कोई गैजट खरीदना है, तो खुद को भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तक सीमित न रखें।