चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियाओमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन एमआई 3 को लांच कर दिया है।
फिलहाल यह केवल कंपनी की वेबसाइट पर है और 15 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि जियाओमी का यह डिवाइस माइक्रोमैक्स, मोटोरोला व कार्बन के इस रेंज वाले स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।
फिलहाल यह केवल कंपनी की वेबसाइट पर है और 15 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि जियाओमी का यह डिवाइस माइक्रोमैक्स, मोटोरोला व कार्बन के इस रेंज वाले स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।
यह डिवाइस कंपनी द्वारा पिछले साल ही चीन में लांच कर दिया गया था। डिवाइस में 5 इंच 1080पी आईपीएस डिस्प्ले, 2.3 गीगा हर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एंड्रायड 4.3 जेली बीन व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।
लुक्स के मामले में यह आपको इस रेंज के सभी डिवाइस के मुकाबले में अलग नजर आएगा। जियाओमी एमआई 3 की 8.1 मिमी की काफी पतली बॉडी है व इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा डिवाइस का 13 मेगापिक्सल का डुअल फ्लैश वाला कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकार्ड करने में सक्षम है। इसका 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी 1080पी की वीडियो आसानी से रिकार्ड कर सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए एमआई 3 में डुअल बैंड वाइ-फाइ, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0, ग्लोनॉस व 3 जी सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही डिवाइस में बैट्री बैकअप के लिए 3,050 एमएएच की बैट्री लगी है।
कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन के अलावा जियाओमी जल्द ही पॉवर बैंक डिवाइस लेकर आएगा जो आपको 5,200 एमएएच व 10,400 एमएएच के पॉवर वाली बैट्री उपलब्ध कराएंगे।
Comments
Post a Comment