घंटों के हिसाब से बिजली का न होना एक आम बात हो चुकी है। ऐसे समय गर्मी से तो जूझना पड़ता ही है, साथ ही, मोबाइल फोन चार्ज न होने के कारण बंद हो जाते हैं।
ऐसे समय पर यूपीएस पावर एक अच्छा विकल्प साबित होता है। यूपीएस बनाने वाली कंपनी पावरसेफ बाजार में किफायती कीमत 5 हजार रुपए में पोर्टा-सोलर यूपीएस बाजार में उतारा है।
इस पोर्टेबल लाइटिंग सल्यूशन के जरिए आप एक ही समय में 3 मोबाइल फोन, 3 सीएफएल बल्ब और एक पंखा चला सकते हैं।
ऐसे समय पर यूपीएस पावर एक अच्छा विकल्प साबित होता है। यूपीएस बनाने वाली कंपनी पावरसेफ बाजार में किफायती कीमत 5 हजार रुपए में पोर्टा-सोलर यूपीएस बाजार में उतारा है।
इस पोर्टेबल लाइटिंग सल्यूशन के जरिए आप एक ही समय में 3 मोबाइल फोन, 3 सीएफएल बल्ब और एक पंखा चला सकते हैं।
बैटरी बैकअप
ये उनके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है जहां मिनट-मिनट बिजली गायब हो जाती है। पोर्टा-सोलर यूपीएस का वजन 3 किलोग्राम, इसलिए इसको कहीं भी लाने-ले जाने में दिक्कत नहीं होगी।
इसको सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही कंपनी का कहना है कि अगर 70वाट के पॉर्टा-सोलर यूपीएस को चार्ज करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं है तो इसको एसी (AC) पावर यानि सीधे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि एक्सटर्न बैटरी के अलावा इस यूपीएस के साथ अलग से बैटरी जोड़ने का भी विकल्प है। ये 6-7 घंटे बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
इसको सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही कंपनी का कहना है कि अगर 70वाट के पॉर्टा-सोलर यूपीएस को चार्ज करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं है तो इसको एसी (AC) पावर यानि सीधे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि एक्सटर्न बैटरी के अलावा इस यूपीएस के साथ अलग से बैटरी जोड़ने का भी विकल्प है। ये 6-7 घंटे बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment