Skip to main content

ऑन लाइन वेबसाइट से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ज़ोरदार सॉफ्टवेर!

 किसी भी ऑन लाइन वेबसाइट से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ज़ोरदार सॉफ्टवेर है !इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप
 YouTube,Facebook, Tangle, Godtube, Vimeo, Myspace, Break.com, Megavideo.com, TeacherTube, Blip.TV और DailyMotion जेसे वेबसाइट से विडियो को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !Save2Pc सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी डाउनलोड किये गए विडियो को आप आसानी से iPad, Sony PSP, Zune, PDA, iPhone, cell phone, Palm और Pocket PC में चलने लायेक फोर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं और किसी भी विडियो को आप अपने ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग फोर्मेट .avi, .mpeg, .mp4, .mp3, .flv or even .wmv में भी डाउनलोड कर सकते हैं !

इसको  इस्तेमाल करना बहुत आसन है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करें और फिर रन कराएँ ! आप जिस विडियो को जहा से डाउनलोड करना चाहते हैं उसको अपने इन्टरनेट ब्राउसर में ओपन करें और प्ले होने तक इंतज़ार करें जब विडियो प्ले हो जाये तो ब्राउसर के एड्रेस बार में लिखे एड्रेस को कॉपी कर लें !save 2 pc light को रन कराएँ और फिर उसमे Enter The URL Of The Video You Want To Download के निचे बने बॉक्स में जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है या जिस विडियो का आप ने यू आर एल कॉपी किया था पेस्ट या टाइप करदें और फिर उसके आगे लिखेdownload को क्लिक करदें !

Download को क्लिक करने से पहले आप चाहे तो Download किया गया विडियो कहा सेव हो इसको भी आप अपने सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं !



Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।