फेसबुक हो या ट्विटर
इंटरनैट पर बने मेल अकाउंट के पासवर्ड को लेकर हम कितने सतर्क रहते है कि कहीं गलती से भी यह किसी को पता न चल जाएं। थोड़ी सी भी शंका होने पर हम तुरंत अपना पासवर्ड बदल देते है, ताकि हमें किसी तरह की कोई परेशानी या हमारा कोई सीक्रेट किसी को पता न चल जाएं।
हर एक व्यक्ति के अकाउंट्स का पासवर्ड भी अलग होता है। जिसे यूजर्स अपने हिसाब से रखता है। ऐसे में अगर कभी आपको अपने अकाउंट के पासवर्ड भूल भी जाएं तो फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि अब एर ऐसी एप्प आई है जो फाइल की तरह काम करती है, जिसमे वह अपने अकांट्स की पासवर्ड डिटेल की सुरक्षित और बेहतर तरीके से फाइलिंग कर सकता है। इस एप्प को यूजर्स 'लास्ट पास' नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकता है।
दरअसल, यह एप्प बेहतरीन और सुरक्षित तरीके से सभी पासवर्ड को मैनेज करती है। यह एप्प हर तरह के कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस पर आपके पासवर्ड को सेफ रिमेंबर मोड पर रखती है। यह आपकी सारी लॉगिन डिटेल्स को अच्छे से मैनेज करती है, जिसका प्रयोग आप कहीं भी कैसी भी कर सकते हैं। यह एप्प आसानी से डाउनलोड हो जाती है बल्कि यह पूरी तरह फ्री है।
पहले 14 दिन ट्रायल बेस पर डाउनलोड करने के बाद इसे आप आसानी से इसका अपग्रेडेड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप आईट्यून एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। लास्ट पास ब्राउजिंग करते समय आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसमें आपको अपने डिटेल्स फिल करने होंगे।
अकाउंट क्रिएट करते समय इसमें जनरेट होने वाले पासवर्ड को बेहद स्ट्रॉन्ग बनाएं और केवल इसी पासवर्ड को याद रखें। यह बहुत जरूरी हैं। ध्यान रखें यदि इस पासवर्ड को न भूलें। अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप इस एप्प का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे ही आप किसी भी अकाउंट को ओपन करेंगे आप इस एप्प का पासवर्ड यूज कर इसका प्रयोग कर सकते हैं।
किसी साइट में यह एप्प आपके लॉगिन डिटेल्स को ऑटोमेटिकली ही प्रयोग कर लेगी। शुरुआत में इस एप्प का प्रयोग करने में आपको थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन दुनिया में लाखों नेट यूजर इस एप्प का प्रयोग कर रहे हैं। यह बहुत ही सुरक्षित ही आसान है।
Comments
Post a Comment