Skip to main content

गलती से भी डाउनलोड न करें ये 6 ऐप, जानिए क्यों


मोबाइल ऐप आमतौर पर सुविधा देने या काम को आसान करने के लिए बनाए जाते हैं। इन्हें डाउनलोड करके आप तुरंत बात कर सकते हैं, बिना पैसे के बात कर सकते हैं, अपनी डायरी को व्यवस्थित कर सकते हैं, मासिक ख़र्च का हिसाब रख सकते हैं या सोफ़े से उतरे बिना मोलभाव कर सामान ख़रीद सकते हैं।

लेकिन सभी मोबाइल ऐप ज़रूरत के नहीं होते। कुछ तो बस आपकी बैटरी ख़र्च करते हैं लेकिन फिर भी बेवजह लोकप्रिय होते हैं।

ईथन: मैसेजिंग ऐप

यह एक मैसेजिंग ऐप है जिसे ईथन से बात करने के लिए तैयार किया गया है। सिर्फ़ ईथन से, किसी और से नहीं।

इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले शायद आप यह जानना चाहेंगे कि ईथन कौन है। ईथन इस ऐप के डेवलपर हैं, ईथन ग्लीचटेन्सटीन।

शायद उन्हें लगता होगा कि लोग उनके विचारों को सुनने के लिए बेचैन हैं और वह पूरी तरह ग़लत भी नहीं थे क्योंकि एप्पल के ऐप स्टोर से इसे हज़ारों लोगों ने डाउनलोड किया।

ईथन, व्यक्ति और ऐप, आपके किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार रहता है।

मान लो कि आपने पूछा, "मैं आज रात को चाइनीज़ खाना खाऊं या इटैलियन।"

और हो सकता है कि वह जवाब दे, "मैं तो इटैलियन खाना लूंगा। आज मैं कुछ पौष्टिक खाना चाहता हूं।"

ईथन का बस एक ही नियम है। वह तब जवाब नहीं देता जब सो रहा हो। इसके अलावा वह कई विकल्पों वाले सवालों को भी पसंद करता है।

ईथन चेतावनी देता है, "अपना काम मुझसे करने को मत कहना" और हां यह भी कि "ईथन से प्यार मत करने लगना।"

यो: सिर्फ एक ही शब्द

ईथन के विपरीत आईफ़ोन और एंड्रॉएड ऐप पर मुफ़्त मिलने वाले इस ऐप में आप एक से ज़्यादा लोगों से बात कर सकते हो।

यहां तक तो ठीक ही लगता है लेकिन यो पर आप फ़ोटो नहीं भेज सकते, कॉल नहीं कर सकते या किसी किस्म की फ़ाइल नहीं भेज सकते।

आप सिर्फ़ एक ही शब्द कह सकते हैं, "यो" इसीलिए यह ऐप ख़ुद को 'संवाद का एक ज़रिया, जिसमें कोई शब्द नहीं है' कहता है।

यो के ज़रिए आप एक से ज़्यादा लोगों से संवाद कर सकते हैं लेकिन आप सिर्फ़ एक ही संदेश भेज सके हैं, "यो" यह इतना आसान है कि इसे बनाने वाले, ओर अर्बेल, को यह प्रोग्राम बनाने में सिर्फ़ आठ घंटे लगे।

'कम ही ज़्यादा है' की अवधारणा पर काम करने वाले इस ऐप में आपको किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती।

आपको बस अपना फ़ोन नंबर छोड़ना होता है या फिर अपने सोशल नेटवर्क से जुड़ना होता है।

आपको बस इसे डाउनलोड करना है, खोलना है, एक यूज़रनेम चुनना है और अपने दोस्त को जोड़ना है- बशर्ते वह भी इसका यूज़र हो।

आप इससे जुड़ने के लिए लोगों को एसएमएम/टेक्स्ट, ट्विटर या फ़ेसबुक से इनवाइट कर सकते हैं।

जब वह आपकी कॉन्टेक्ट सूची में दिखाई देने लगें तो आप उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं और उन्हें आपकी तरफ़ से तुरंत ही एक "यो" मिल जाएगा।

साफ़ है कि इसकी सादगी या आसानी ही सफलता की कुंजी है। इस ऐप के शुरुआती दो महीने में ही अब तक इसके 20 लाख यूज़र बन चुके हैं और 40 लाख "यो" एक-दूसरे को भेज चुके हैं।

आईबीयर: क्या आपको बीयर पसंद हैं?

बीयर पीने को लेकर सबसे अच्छी चीज़ क्या होती है? बीयर पीना!

स्वाभाविक रूप से इसका यही जवाब होगा। लेकिन आईबीयर के डेवलपर्स, लास वेगास के हॉट्रिक्स, का यह मानना नहीं था।

आईओएस और एंड्रॉएड दोनों पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए मौजूद यह ऐप अनिवार्यतः एक विज़ुअल ट्रिक है।

एकदम बीयर पीने जैसी- तकरीबन!

इस ऐप में आपका फ़ोन एक बीयर के गिलास जैसा लगता है, झाग से भरा हुआ और आप चाहें तो इसके एक कोने पर होंठ लगाकर इसे पीने का एहसास भी कर सकते हैं।

इसे आईट्यून्स पर सबसे अच्छा ऐप बताया गया है और नौ करोड़ बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है।

सिगरेटॉएड: सिगरेट के धुएं के छल्ला

जिन्हें आभासी (वर्चुअल) बीयर पसंद आई है उन्हें शायद यह ऐप भी पसंद आए।

इसमें स्क्रीन पर एक जली हुई सिगरेट होती है और इसे थोड़ी-थोड़ी करके पिया जाता है, जब तक कि यह राख में न बदल जाए।

आप स्क्रीन पर कुछ थपकी देकर धुएं के छल्ले भी निकाल सकते हैं।

इसके डेवलपर, एमएमटी लैब्स, ख़ुद को 'रात की पाली में काम कर रहा एक बंदर' कहते हैं। वह वर्चुअल सिगार पीने का विकल्प भी देते हैं।

कम से कम इस ऐप के दो फ़ायदे हैं। एक तो यह मुफ़्त है और दूसरा यह आपकी सेहत को नुक़सान नहीं पहुंचाता। :)


होल्ड द बटन

अगर आपके पास फ़ालतू समय है तो शायद यह ऐप आपके लिए ही है। या फिर अगर आपको चुनौतियां पसंद हैं, ख़ासतौर पर आसान सी- तो भी।

इसकी चुनौती एक बटन को थामे रखने की होती है- चाहे वह चतुर हों या अनाड़ी, बशर्ते उनके पास नष्ट करने के लिए समय हो।

यह ऐप उस समय को मापता है जितनी देर आपने स्क्रीन पर अपनी उंगली लगाए रखी है।

जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो स्क्रीन के बीच में उंगली का एक निशान उभरता है- यह दिखाते हुए कि आपको उंगली कहां रखनी है। अगर आपने यह कर लिया तो आपने परीक्षा पास कर ली।

मोबिगुओ का यह ऐप इस बात का समय दर्ज करता है कि आपने कितनी देर तक स्क्रीन से उंगली चिपकाए रखी है। इस तरह आप अगली बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

इसमें सबसे ज़्यादा सब्र वाले यूज़र्स की रैंकिंग भी है, और यह मुफ़्त है।


लुक आफ़्टर यॉर स्टोन

अगर आप पालतू पशु पालने वाले लोगों में नहीं हैं तो शायद एक पत्थर की देखभाल आपके मिज़ाज में हो सकती है।

यह ऐप अपने नाम के अनुसार आपको यही मौका देता है।

इसे डेवलप करने वाली कंपनी, रैंडम ऐप्स, का दावा है, "इस ऐप के ज़रिए आप प्रकृति के प्रति अपने प्यार को बिना किसी ख़तरे के ज़ाहिर कर सकते हैं।"

कंपनी के मुताबिक़ यह ऐप आपको ज़िंदगी के कुछ सबक भी सिखाता है, "यह खेल आपको वापस मिलने की उम्मीद किए बिना कुछ देने के महत्व के बारे में सिखाता है"।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले यह चुनना होगा कि आप किस तरह का पत्थर चाहते हैं। फिर इसे नाम दीजिए, कपड़े पहनाइए, सजाइए- हर वह काम कीजिए जो आप अपने पालतू पशु के लिए करना चाहते हैं।

इसके डेवलेपर गर्व से कहते हैं, "हम गारंटी देते हैं कि आप अपने पत्थर के साथ कुछ अविस्मरणीय पल गुज़ारेंगे।"

"पालतू जानवर तो आते-जाते रहते हैं लेकिन पत्थर होते हैं सदा के लिए।"

Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।