किसी फोटो के फोर्मेट को बदलना हो यानि jpg फोर्मेट के फोटो को png में बदलना हो
या किसी AVIविडियो को 3GP में बदलना हो या किसी WAV फाइल को MP3 में कन्वर्ट करना हो या किसी TEXT फाइल को DOC फाइल में बदलना हो तो इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर की ज़रूरत होगी और अगर ये मान लिया जाये की आप के कंप्यूटर में इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर इंस्टाल है लेकिन अगर कभी आप किसी और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हों या इन्टरनेट केफे में हों और ऐसा काम आन पड़े तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी |
या किसी AVIविडियो को 3GP में बदलना हो या किसी WAV फाइल को MP3 में कन्वर्ट करना हो या किसी TEXT फाइल को DOC फाइल में बदलना हो तो इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर की ज़रूरत होगी और अगर ये मान लिया जाये की आप के कंप्यूटर में इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर इंस्टाल है लेकिन अगर कभी आप किसी और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हों या इन्टरनेट केफे में हों और ऐसा काम आन पड़े तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी |
अगर आप इस तरह के किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो मै आप को एक ऑन-लाइन वेबसाइट का एड्रेस बता रहा हूँ इसको आप किसी ऑनलाइन बुकमार्क साईट पर सेव कर लें| इस वेबसाइट पर एकही जगह फोटो,विडियो,ऑडियो,और टेक्स्ट फाइल के फोर्मेट को ऑन-लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है
Comments
Post a Comment