मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने हाल में अपना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप 'जियो चैट'
jiochat लॉन्च किया है। ये इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है।
जियो चैट ऐप पहले से मौजूद अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे व्हॉट्सऐप, बीबीएम, हाइक, वीचैट, वाइबर से बहुत अलग नहीं है।
हालांकि जियो चैट में यूजर्स के लिए कई बेहतर फीचर जैसे वीडियो कॉलिंग, वायस कॉलिंग, ऑडियो नोट, डूडल, स्टीकर और लोकेशेन और स्टेटस भी साझा की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा यहां चैनल नाम का ऑप्शन दिया गया जहां रिलायंस के दूसरे नेटवर्क जैसे मुंबई इंडियंस, रिलांयस डिजिटल को जगह दी है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदी सेलेब्रिटी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
जियो चैट ऐप पहले से मौजूद अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे व्हॉट्सऐप, बीबीएम, हाइक, वीचैट, वाइबर से बहुत अलग नहीं है।
हालांकि जियो चैट में यूजर्स के लिए कई बेहतर फीचर जैसे वीडियो कॉलिंग, वायस कॉलिंग, ऑडियो नोट, डूडल, स्टीकर और लोकेशेन और स्टेटस भी साझा की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा यहां चैनल नाम का ऑप्शन दिया गया जहां रिलायंस के दूसरे नेटवर्क जैसे मुंबई इंडियंस, रिलांयस डिजिटल को जगह दी है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदी सेलेब्रिटी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment