अब एसटीडी नंबर डायल करने के लिए मोबाइल नंबर के पहले 0 या +91 लगाने की जरूरत नहीं है।
फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के तहत TRAI ने यह निर्णय लागू किया है। मोबाइल आॅपरेटर ने इसकी अनुपालना भी शुरू कर दी है।
इनमें वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल, एमटीएस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
सेल्यूलर आॅपरेटर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन एस मैथ्यू ने बताया कि एेसा (MNP) को जल्दी लागू करने के लिए किया गया है।
अगर एेसा नहीं किया जाता तो इसे लागू करने में नौ महीने का समय आैर लगता। अब आप एसटीडी करने के लिए ज्यादा पैसा तभी देंगे जब आप को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। हालांकि एसटीडी आैर लोकल काॅल रेट में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी टेलीकाॅम सर्विस प्रदाता के पास यह तकनीक नहीं है तो पफिर उसके मोबाइल नंबरों पर लोकल काॅल नहीं किया जा सकेगा।
पैन इंडिया मोबिलिटी (PIM)
गौरतलब रहे कि पैन इंडिया मोबिलिटी 3 मर्इ से लागू होने वाली थी लेकिन तकनीकी समस्याआें के चलते इसे दो महीने आगे खिसका दिया गया है।
चूंकि आॅपेरटर्स को इसके लिए अपने नेटवर्क में तकनीकी बदलावा करने होंगे इसलिए सेल्यूलर आॅपरेटर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (COAI) ने इसे लागू करने के लिए थोड़ा आैर समय मांगा है।
पैन इंडिया मोबिलिटी (PIM) लागू होने के बाद यूजर एक ही मोबाइल नंबर से देश के अलग-अलग सर्किल में बिना रोमिंग चार्ज दिए बात कर सकेगा।
अब देश में एमएनपी लागू करने के डेडलाइन जुलार्इ कर दी गर्इ है।
Comments
Post a Comment