जब बात एपल आइफोन कीआती है, तो अफवाह भी अफवाह नहींरहती बल्कि खुद में खबर बन जाती हैं।एपल अक्सर अपने आइफोन्स की लांचसितम्बर में रखता है,
लेकिन अब अपनी इस परंपरा को तोड़ते हुए एपल आइफोन 7 को अगस्त में लांच कर सकता है।
एक चाइनीज वेबसाइट यूडीएन के हवालेसे पता चला है कि कंपनी अपने नएफ्लैगशिप फोन आइफोन 7 को सितंबरकी जगह अगस्त में लांच कर सकती है।दरअसल, कंपनी ने कूपरटीनो को दिएजाने वाले ऑर्डर की संख्या में प्रचुर मात्रा में बढ़ोतरी कर दी है। यदि ऐसा है, तो बहुत संभव है कि कंपनीअपने नए आइफोन को जल्द लांच करने की तैयारी में हैं और अब अपने प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्मार्टफोनमार्केंट में तहलका मचाने को तैयार है।
गौरतलब है कि नए आइफोन लांच से पहले एपल को अपना नया आइओएस वर्जन भी लांच करना होगा।यदि प्राप्त जानकारी के अनुसार आइफोन7 अगस्त में लांच होता है तो कंपनी को जून डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी मेंअपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा वर्जन लांच करना होगा। सूत्रों की मानें तो आईफोन6 के जैसे हीआइफोन7 का स्क्रीन साइज हो सकता है और बहुत हद तक स्पेसिफिकेशन मिलते-जुलते हो सकते हैं।
वैसे एपल के आइफोन7 का सभी को बेसब्री से इंतजार है और इसलिए इस इंतजार में अफवाहों का बाजारभी बहुत गर्म हैं।
Comments
Post a Comment