Xolo ने अपने नए लो बजट स्मार्टफोन Xolo Prime को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट इंफीबीम से 5,629 रुपए में खरीदा जा सकता है। Xolo का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप और 4.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
क्या हैं फीचर्स-
Xolo Prime के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुएल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है जो 480*854 पिक्सल रेजोल्यूशन और 218 ppi डेंसिटी देता है।
फोन में 1.3 GHz का क्वाड कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1 GB रैम दी गई है। फोन में 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तब बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 1800 mAh पावर की बैटरी दी गई है जो 2G नेटवर्क पर लगभग 21 घंटों का और 3G नेटवर्क पर 10 घंटों का टॉकटाइम देती है। इसके अलावा 2G पर 500 घंटों और 3G पर 400 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो Xolo Prime में GPRS/EDGE, 3G, Wi-Fi 802.11, हॉटस्पॉट फंक्शन, ब्लूटूथ v4.0, माइक्रो-USB 2.0 दिया गया है।
Comments
Post a Comment