अनचाहे विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले पॉपुलर वेब एक्सटेंशन ‘एडब्लॉक प्लस’ ने अब मोबाइल प्लेटफार्म की ओर अपना रास्ता बनाया है। यह एक्सटेंशन जो अब तक केवल वेब पर उपलब्ध था अब यह एंड्रायड आधारित स्मार्टफोंस पर उपयोग किया जा सकता है।
एडब्लॉक प्लस एक्सटेंशन को बनाने वाली टीम ने एडब्लॉक ब्राउजर का बीटा वर्जन रिलीज किया है। एडब्लॉक प्लस गूगल कम्युनिटी पेज को लाइक करने के बाद एपीके फाइल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है।
आपको यह ब्राउजर गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, कम से कम तब तक तो बिल्कुल भी नहीं जब तक इसे स्थायी रूप से नहीं बना लिया जाता है।
डेवलपर इस बात पर भी तनाव में हैं कि इसके (एपीके) इंस्टॉल के लिए कुछ एंड्रायड सिक्योरिटी चेक को डिसेबल करना होगा।
हालांकि एकबार ब्राउजर इंस्टॉल हो जाने के बाद खुद ब खुद ये परेशान करने वाले एड ब्लॉक हो जाएंगे।
नोट करने वाली बात है कि यह एडब्लॉक प्लस बिल्ट इन के साथ क्रोम व फायरफॉक्स से एक अलग तरह का ब्राउजर होगा।
Comments
Post a Comment