Skip to main content

कंप्यूटर में इस्तेमाल की गई USB Devices की पूरी जानकारी

आप के गैर मौजूदगी में आप के कंप्यूटर में अगर किसी ने किसी भी तरह का  USB devices का इस्तेमाल किया तो उसकी पूरी जानकारी आप को एक क्लिक में मिल सकती है
!USB Deview एक छोटा लेकिन बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर में इस्तेमाल किये गए USB devices की पूरी जानकारी को सहेज लेता है !जेसे Device name/description, device type, serial number (for mass storage devices), date/time that device was added, VendorID, ProductID इत्यादि !





USB Deview को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Comments

Popular posts from this blog

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।

किटकैट एंड्रायड 4.4 अपडेट के साथ जोलो के दो स्मार्टफोन

अपनी स्मार्टफोन सीरीज में कुछ और नाम जोड़ते हुए भारतीय कंपनी जोलो ने दो आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर क्यू500एस आईपीएस व प्ले 6एक्स-1000 नाम के इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये व 14,499 रुपये बतायी गई है। आप को बता दें कि इन दोनों डिवाइस को जोलो ने एंड्रायड 4.4 किटकैट से अपडेट किया है।

शानदार गैजट डील के ऑनलाइन शॉपिंग ठिकाने

अगर आपको स्मार्टफोन, टैबलट जैसा कोई गैजट खरीदना है, तो खुद को भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तक सीमित न रखें।