हार्इ रिजाॅल्यूशन कैमरा सदा से ही स्मार्टफोन का आकर्षण रहा है।
कुछ साल पहले नोकिया ने लुमिया 1020 विंडो फोन उतारा था जिसका 41 MP का कैमरा सबसे ज्यादा बताया गया। उसके बाद आैर भी कर्इ फोन उतारे गए जिनके कैमरे ज्यादा रिजाॅल्यूशन के थे।
लेकिन अब एक एेसा फोन बाजार में आने वाला है जो इन सबको मात दे देगा।
चीनी कंपनी जिआेनी जल्दी ही एक एेसा फोन लेकर आने वाली है जिससे बेहद शानदार फोटो लिए जा सकेंगे।
जी हां यह एकदम सच है कि जिआेनी का नया फ्लैगशिप र्इलाइफ र्इ8 में 23 MP का कैमरा लगा होगा जो कि आसानी से 100 MP रिजाॅल्यूशन की फोटो खींच सकेगा आैर 4K वीडियाे बना सकेगा।
अभी जिआेनी का फ्लैगशिप फोन र्इलाइफ र्इ7 है।
Comments
Post a Comment