Skip to main content

बिना सिम के फोन में कैसे इंस्‍टॉल करें वाट्स एप ?



बिना सिम के वाट्सएप यूज़ करने का मतलब ये नहीं कि बिना किसी नंबर के इसे अपने फोन में इंस्‍टॉल कर सकते हैं।बल्‍कि बिना अपने फोन नंबर के वाट्स एप फोन में चला सकते हैं। यानी फेक नंबर पर वाट्स एप रन करेगा। इससे आप अपने पर्सनल नंबर से दूसरे फोन में वाट्सएप प्रयोग कर सकते हैं। बिना सिम के कैसे इंस्‍टॉल करें वाट्सएप




पहली स्‍टेप 
सबसे पहले अपने फोन में इंस्‍टॉल वाट्स एप को अनइंस्‍टॉल करें।

दूसरी स्‍टेप
 अब फोन में दोबारा गूगल प्‍ले में जाकर वाट्स एप फिर से इंस्‍टॉल करें।

तीसरी स्‍टेप
वाट्सएप इंस्‍टॉल हो जाने के बाद उसे एक्‍टीवेट मत करें उससे पहले अपने फोन की मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दें। इसके लिए फोन को Flight Mode में डाल दें।

चौथी स्‍टेप

 ऐसा करने के बाद फोन में अपना नंबर वैरिफाइ करने के लिए आपको अलटरनेट तरीका अपनाना पड़ेगा।

पाचंवी स्‍टेप इसके लिए "Check through SMS" का ऑप्‍शन चुनें और अपना मेल आइडी डालें।

छटवीं स्‍टेप अब क्‍लिक बटन को दबाने के बाद तुरंत उसे कैंसिल भी कर दें इससे authorization का प्रोसेस कैंसिल हो जाएगा।

सातवीं स्‍टेप अब अपने फोन में गूगल प्‍ले से Spoof Messages app इंस्‍टॉल करें।

एंड्रायड यूजर एप के लिए क्‍लिक करें 




आठवीं स्‍टेप अब एप्‍लीकेशन के आउटबॉक्‍स में जाकर मैसेज की डिटेल कॉपी करें और +447900347295 पर भेज दें। मैसेज में कंट्री कोड, अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी लिखें।

नवीं स्‍टेप इस मैसेज के बाद आपके पास एक फेक नंबर आ जाएगा, जिससे वाट्सएप में डालकर आप दूसरे नंबर पर इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।