Skip to main content

अगर आप चाहते हैं मुफ्त विंडोज 10 तो यहां करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप विंडोज़-7 या विंडोज़-8 इस्तेमाल कर रहे हैं और आप ये सॉफ़्टवेयर फ़्री चाहते हैं तो यह संभव है।

माइक्रोसॉफ्ट ने ये घोषणा की है कि विंडोज-7 या विंडोज-8 इस्तेमाल करने वालों के लिए एक साल का अपग्रेड मुफ्त में दिया जाएगा।


माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़-10 के इनसाइडर प्रिव्यू प्रोग्राम में जो भी शामिल हैं उन्हें विंडोज़-10 मुफ्त में दिया जाएगा। विंडोज़ इनसाइडर प्रोग्राम के प्रमुख गाबे ऑल ने इसकी घोषणा एक ब्लॉग में की है।

अगर आप विंडोज़-10 की मुफ्त कॉपी चाहते हैं तो आपको इस कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा।

शामिल होने के लिए यहाँ रजिस्टर करें और उसके बाद जो जानकारी दी गई है उसको फॉलो करें ताकि आप माइक्रोसॉफ़्ट के साथ काम कर सकें।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए बग़ैर आप फ़्री अपग्रेड नहीं ले पाएंगे, आपको विंडोज़-10 के होम या प्रो-इनसाइडर रिव्यू प्रोग्राम में शामिल होना होगा।

विंडोज़-10 जुलाई के अंत में बाज़ार में आएगा।

विंडोज़-95 की सफलता के बाद माइक्रोसॉफ़्ट ने सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करने वालों के बीच अभी तक उस तरह की सफलता नहीं देखी है।

घर-घर इंटरनेट आ जाने के बाद विंडोज़ का डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर अब थोड़ा फीका पड़ गया है। माइक्रोसॉफ़्ट की अब कोशिश है कि कंपनी के वैसे ही दिन वापस आ जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।