एंड्रायड प्लेटाफार्म एक तरह से कोड्स का जाल है। अब आप कहेंगे ये कोड क्या होता, दरअसल हर चीज का एक कोड होता है जैसे लाल रंग का कोड अलग होगा ऐसे ही सफेद रंग का अलग, सीधी लाइन साइट में बनानी है तो उसका भी एक कोड होता है।
इसी तरह से पूरा एक ओए तैयार किया जाता है। अगर आप देखें तो IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06# कोड प्रयोग किया जाता है। इसी तरह से आप चाहें तो अपने फोन में अलग-अलग कोड की मदद से कई चीजें जान सकते हैं।
*#0*# अगर फोन के सर्विस मीनू में जाना हो तो ये कोड डायल करें।
*#0228# अगर आपको अपने फोन का बैटरी स्टेट्स चेक करना हो तो ये कोड डायल करें।
*#9090# / *#1111# फोन को सर्विस मोड में करने के लिए ये कोड डायॅल करें
*#*#4636#*#* अगर आपको अपने फोन में बैटरी यूज, डिवाइस से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ये कोड डायल करें।
*#*#34971539#*#* अपने फोन कैमरा की सारी जानकारी पाने के लिए एंड्रायड फोन में ये कोड डायल करें।
*#12580*369# सॉफ्टवेयर और फोन हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए ये कोड डायल करें।
*#228# फोन में ADC Reading जानने के लिए।
*#*#273283*255*663282*#*#* फोन की सारी मीडिया फाइलों को बैकप लेने के लिए डॉयल करें।
*#*#3264#*#* फोन की रैम के बारे में जानकारी पाने के लिए हैंडसेट में ये कोड डॉयल करें।
*#*#8255#*#* गूगल सर्विस मॉनीटर देखने के लिए ये कोड डॉयल करें।
*2767*3855# एंड्रायड डिवाइसेस को फार्मेट करने के लिए ये कोड डायॅल करें
*#*#0289#*#* फोन में ऑडियो टेस्ट करने के लिए ये कोड डॉयल करें।
Comments
Post a Comment