Skip to main content

सर्वश्रेष्ठ मुफ्त वीडियो कन्वर्टर्स

आप IPad, Android और Tablets जैसे विभिन्न उपकरणों पर AVI, MOV, MPEG, FLV, MKV, MP4 जैसे कई फॉरमॅट कें वीडियो आते है| लेकिन बात यह है की सभी उपकरण सभी वीडियों फॉरमॅट को सपोर्ट नही करते| तो फिर आप इन वीडिओं को एक फॉरमॅट से दुसरे फॉरमॅट में रुपांतरित करते है|
यहाँ सबसे अच्छे, मुफ्त वीडियो कनवर्टर सॉफ्टवेयर है और मुफ्त ऑनलाइन वीडियो कन्वर्टर्स की एक सूची है, जो आज उपलब्ध है :


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह पूरी तरह से मुक्त वीडियो कनवर्टर है, जो सभी लोकप्रिय वीडियों फॉरमॅट मे रुपांतर और संपादन करता है| इसमे कुछ बहुत उपयुक्त विशेषताएँ है जैसे यह 200 से जादा वीडियो फॉरमॅट को सपोर्ट करता है, और सभी लोकप्रिय फॉरमॅट मे आउटपूट देता है, फोटो और mp3 को बॅकग्राउंड संगीत के साथ स्लाइड शो मे रुपांतरीत करता है| वीडिओ के कुछ हिस्से को काटता है, वीडिओ को पलट या घुमा सकता है, कई वीडिओं को जोड सकता है, इसके भाग के बीच मे ट्रॅन्ज़िशन्स इफेक्ट जोड सकता है तथा आउटपूट फाइल को किसी भी आकार मे फिट कर सकते है|

HandBrake निःशुल्क और ओपन सोर्स टूल है, जो किसी भी वीडिओं को किसी भी फॉरमॅट मे रुपांतरीत कर सकता है| यह सभी आधुनिक फॉरमॅट को सपोर्ट करता है, जो ऐन्ड्रॉइड या आयओएस जैसे किसी भी उपकरण के लिए एकदम सही है|




Format Factory एक मुक्त मल्टीफ़ंक्शनल मीडीया कन्वर्टर है| इसे बहुत आसान इंटरफेस है, जिसका हर कोई उपयोग कर सकता है| यह सभी लोकप्रिय वीडियो, ऑडिओ ओर पिक्चर को एक फॉरमॅट से दूसरें फॉरमॅट मे रुपांतरण को सपोर्ट करता है| यह क्षतिग्रस्त वीडियो और ऑडियो फाइल की मरम्मत करता है, मल्टिमीडिया फाइल का आकार कम करता है, आयफोन और आयपॅड के मल्टिमीडिया फाईल को सपोर्ट करता है, पिक्चर को zoom, rotate/ flip, tags, ripper DVD करता है और यह 62 भाषाओं में उपलब्ध है|

Free Studio DVDVideoSoft द्वारा विकसित मुक्त मल्टीमीडिया अॅप्लीकेशन को all-in-one पॅकेज है| Free Studio Manager में कोई भी अॅप्लीकेशन (YouTube programs; MP3 and Audio; CD, DVD and BD; DVD and Video; Photo and Images; Mobiles; Apple Devices; और 3D programs) आसानी से अॅक्सेस करने के लिए 8 सेक्शन है|
इस मुफ्त सॉफ्टवेयर के साथ आप आसानी से वीडियो और ऑडियो को विभिन्न फॉरमॅट मे रुपांतरीत कर सकते है| यह आयपॉड, पीपीएस, आयफोन, ब्लॅकबेरी और ऐन्ड्रॉइड जैसे सभी लोकप्रिय मोबाईल के फॉरमॅट को सपोर्ट करता है| इसके अलावा यह युटयुब के वीडिओ और म्यूज़िक को डाउनलोड करता है, वीडिओ रेकॉर्ड करता है, वीडिओ का स्नॅपशॉट लेता है, 3 डी वीडिओ और इमेजेस बनाता है|

Comments

Popular posts from this blog

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।

किटकैट एंड्रायड 4.4 अपडेट के साथ जोलो के दो स्मार्टफोन

अपनी स्मार्टफोन सीरीज में कुछ और नाम जोड़ते हुए भारतीय कंपनी जोलो ने दो आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर क्यू500एस आईपीएस व प्ले 6एक्स-1000 नाम के इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये व 14,499 रुपये बतायी गई है। आप को बता दें कि इन दोनों डिवाइस को जोलो ने एंड्रायड 4.4 किटकैट से अपडेट किया है।

शानदार गैजट डील के ऑनलाइन शॉपिंग ठिकाने

अगर आपको स्मार्टफोन, टैबलट जैसा कोई गैजट खरीदना है, तो खुद को भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तक सीमित न रखें।