Skip to main content

विंडोज के लिए सर्वश्रेष्ठ फ्री स्क्रीन कैप्चर और रिकॉर्डिग सॉफ्टवेयर्स

अगर आप वीडियो बनाकर अपने विचार को शेयर करना चाहते हैं या अपने ज्ञान का प्रसार करना चाहते हैं, तो स्क्रिन रिकॉर्डिंग आप के लिए एक समाधान हो सकता हैं | यहाँ आसानी से स्क्रीन कैप्चर और रिकॉर्डिग सॉफ्टवेयर्स की सूची हैं जो फ्री है लेकिन कमाल के हैं |
इनका इस्तेमाल करके आप ई-लर्निंग सामग्री, मैनुअल, प्रेज़न्टैशन, स्क्रीनकास्ट बना सकते है| इसके साथ यह आपको प्रशिक्षण, शिक्षा, व्यापार की प्रस्तुतियां, ग्राहक सहायता और इसी तरह के अन्य ऐप्लीकेशन के लिए भी यह उपयोगी है|

1) TinyTake:
TinyTake को tineytakeMangoApps द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरह फ्री स्क्रीन कैप्चर सॉफ्टवेयर है, जो आपके डेस्कटॉप का स्क्रीन शॉट लेता है और कोई भी ऐक्टिविटी का वीडियो रिकॉर्ड करता है | आप इन वीडियो को अपने लोकल पीसी पर सेव कर सकते है या उन्हे शेयर कर सकते है | इस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के बाद आपको अपने वैध ई-मेल अड्रेस के साथ इसमें रजिस्टर करना पड़ता है |
TinyTake में आकर्षक और आधुनिक इंटरफेस है, जो वीडिओ को सेव या अपलोड करने से पहले कस्टमाइज करने की सुविधा देता है | आप इसमें कई शेप डाल सकते है, इसे क्रॉप कर सकते है और टेक्स्ट ड़ाल सकते है | TinyTake में आप 120 मिनट तक का स्क्रीनशॉट कैप्चर सकते है या वीडियो बना सकते है | लेकिन इससे रिकॉर्ड वीडियो में TinyTake का वाटरमार्क कुछ सेकंड के लिए रहता है|
TinyTake विंडोज एक्सपी, विंडोज 7 या 8, पर काम करता है और इसके लिए न्यूनतम 4GB की रैम की आवश्यकता होती है।
डाउनलोड: TinyTake

2) ActivePresenter:
Atomi System व्दारा बनाया गया ActivePresenter ऑनस्क्रीन वीडियो और इमेज को आसानी सें और जलद गतीसें कैप्चर करता है | ActivePresenter यह free, standard और professional संस्करणों में आता है| फ्री संस्करण में आपक बिना बॉटरमार्क और बिना समय सीमा के साथ WMV AVI, MPEG4 और WebM फॉर्मैट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ActivePresenter में कुछ पावरफूल फिचर्स है, जैसे इसमें आप ऑडियो और वीडियों को कट, क्रॉप, डिलीट, जॉइंट, वाल्यूम बदलना, स्प्लीट के साथ इडिट कर सकते है| इसके साथ आप इसमें अनके आकार के साथ कमेंटस ड़ाल सकते है, जूम-एन-पैन इफेक्ट, कर्सर पाथ और कैप्शन भी ड़ाल सकते है| जब आप नया प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, तो यह आप को चुनने के लिए चार प्रोफाइल प्रदान करता है।
Download: ActivePresenter

3) SRecorder:
SRecorder यह सरल और युजर- फ्रेन्ड्ली स्क्रीन रिकॉर्डींग प्रोग्राम है, जो जलद गती से और आसानी से स्क्रीन के किसी भी क्षेत्र की रिकॉर्डींग कर सकता है | यह पूरी स्क्रीन या आपकी पसंद का कोई भी क्षेत्र का रिकॉर्ड ध्वनि के साथ या बिना ध्वनि के कई आउटपुट विकल्पों के साथ करता है | आप इन वीडिओ को अपने कंम्पूटर पर MP4 फॉर्मैट में सेव कर सकते है |
रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ Srecorder में हिस्ट्री लॉग का फिचर भी है । हिस्ट्री लॉग आपको Srecorder की वेबसाइट पर अपलोड कि गयी फ़ाइल को देखने की सुविधा देता है।
यह Windows XP, विस्टा, विंडोज 7 और 8 पर काम करता है |
डाउनलोड: SRecorder

4) CamStudio:
CamStudio यह एक ग्रेट टूल है, जो आपके कंप्यूटर की सभी स्क्रीन और ऑडियो ऐक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है। यह इस रिकॉर्डिंग की AVI वीडियो फाइल बनाता है और अगर आप चाहे तो इस फाइल को फ़्लैश फॉर्मैट में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह युजर को एनोटेशन / क्लोज कैप्शन और वीडियो में टाइमस्टैम्प जोड़ने का विकल्प प्रदान करता है। इस छोटे प्रोग्राम के साथ, आप किसी भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के लिए एक प्रेजेंटेशन वीडियो बना सकते है |
इसमें आप अपने वीडियो के आउटपूट पर पुरा नियंत्रण रख सकते है। आप उपयोग करने के लिए कस्टम कर्सर को चुन सकते है, पुरी स्क्रीन या सिर्फ उसका एक सेक्शन रिकॉर्ड कर सकते है और रिकार्डींग की क्वालिटी को कम या जादा कर वीडिओ का आकार कम या जादा रख है |
डाउनलोड: CamStudio

4) Icecream:
Icecream स्क्रीन रिकॉर्डर भी एक फ्री टूल है, जो स्क्रीन के किसी भी क्षेत्र का स्क्रीन शॉट ले सकता है या वीडिओ फाइल बना सकता है| आइसक्रीम स्क्रीन रिकॉर्डर किसी भी स्क्रीन रिकॉर्ड के काम को करने के लिए सक्षम है, जिसमें सिस्टम साउंड और माइक्रोफोन ऑडियो के साथ सिलेक्टेड एरिया का रिकॉर्डिंग, स्क्रीनशॉट ले सकते है और उन्हे क्लिपबोर्ड में सेव सकते है या इमेज फाइल बना सकते है या फिर युआरएल पर अपलोड कर सकते है |
यह सॉफ्टवेयर उपयोग करने के लिए आसान है, जो प्रोफेशनल स्क्रीन कैप्चर करने के लिए कम्लीट सुट और ऑप्शन प्रदान करता है| इसके साथ आप जलद गती सें और बिना परेशानी के वेबिनार, गेम्स और स्काइप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं|
Icecream  में आप शुरुआत और अंत का समय निर्धारित करके स्क्रीन कैप्चर की रिकॉर्डिंग प्रक्रिया को शिड्यूल कर सकते है| इसके साथ आप सेटींग पैनल में रिकॉर्ड वीडियो में माउस कर्सर को दिखाने या छुपाने के लिए भी चुन सकते है|  
डाउनलोड: Icecream

Comments

Popular posts from this blog

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।

किटकैट एंड्रायड 4.4 अपडेट के साथ जोलो के दो स्मार्टफोन

अपनी स्मार्टफोन सीरीज में कुछ और नाम जोड़ते हुए भारतीय कंपनी जोलो ने दो आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर क्यू500एस आईपीएस व प्ले 6एक्स-1000 नाम के इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये व 14,499 रुपये बतायी गई है। आप को बता दें कि इन दोनों डिवाइस को जोलो ने एंड्रायड 4.4 किटकैट से अपडेट किया है।

शानदार गैजट डील के ऑनलाइन शॉपिंग ठिकाने

अगर आपको स्मार्टफोन, टैबलट जैसा कोई गैजट खरीदना है, तो खुद को भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तक सीमित न रखें।