Skip to main content

व्हाट्सएप नहीं अब फ्लिपकार्ट के सोशल एप से करें चैट

ई-कामर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को अपना सोशल एप ‘पिंग’ लांच कर दिया है जो उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन खरीदारी में मदद करेगी।
पिंग का उपयोग कर फ्लिपकार्ट के उपभोक्ता खरीदारी के दौरान अपने मित्रों से चैट भी कर सकेंगे और खरीदारी से जुड़े अपने अनुभव, तस्वीरें और अहसास साझा कर सकेंगे। 
फ्लिपकार्ट के इस समय पांच करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ता हैं, जो कंपनी के कुल उपयोगकर्ताओं का 75 फीसदी है। फ्लिपकार्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने कहा, ‘‘पिंग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खरीदारी के दौरान अपने मित्रों से संपर्क की सुविधा मुहैया कराना है, ताकि वे खरीदारी के संबंध में सही निर्णय ले सकें।’’ 
उन्होंने कहा कि इस एप को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें विक्रेताओं को भी जोडऩे की योजना बना रही है। पुनीत ने कहा, ‘‘विक्रेताओं से संपर्क और एप को अधिक सुविधाजनक बनाने पर काम किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।