आपके परिवार में एक से ज़्यादा एंड्रायड फ़ोन और टैबलेट होंगे.
अपने एंड्रायड डिवाइसों के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र करने पर आपको डेटा चार्ज देना पड़ता है, लेकिन इस तरह के डेटा चार्ज से बचने का आसान तरीक़ा है.
अगर आप एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर हैं तो आपके डेटा को इस्तेमाल किए बिना ही ये काम हो सकता है. इसके लिए कई ऐप हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.
ऐप से फ़ाइल ट्रांसफ़र
अगर आपके दोनों एंड्रॉयड डिवाइस पर 'वाई-फाई फाइल ट्रांसफर फॉर फ़ोन' नाम का ऐप है तो आप ये कर सकते हैं.
बस आपके दोनों फ़ोन एक ही वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े होने चाहिए. इस तरीके से आप जितना डेटा चाहें दो डिवाइस के बीच ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
इसके लिए दोनों डिवाइस को एक छह डिजिट के कोड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद फाइल ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.
एक्सेंडर' नाम का ऐप भी ऐसे ही काम करता है. म्यूजिक, फोल्डर, पिक्चर और जो भी आपको शेयर करना है, आप दो डिवाइसों के बीच में शेयर कर सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और ऐपल डिवाइस के बीच फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए भी आप कर सकते हैं.
दो एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए सुपरबीम बहुत बढ़िया विकल्प है. अगर दोनों डिवाइस पर सुपरबीम इनस्टॉल किया हुआ है, ब्राउज़र ऐप से ट्रांसफ़र की शुरुआत की जा सकती है.
दो डिवाइस जिन पर नियर फील्ड कम्युनिकेशन या एनएफ़सी हो, उनके ज़रिए भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment