Skip to main content

फ़ाइल ट्रांसफ़र बिना डेटा ख़र्च किए

आपके परिवार में एक से ज़्यादा एंड्रायड फ़ोन और टैबलेट होंगे.
अपने एंड्रायड डिवाइसों के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र करने पर आपको डेटा चार्ज देना पड़ता है, लेकिन इस तरह के डेटा चार्ज से बचने का आसान तरीक़ा है.
अगर आप एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर हैं तो आपके डेटा को इस्तेमाल किए बिना ही ये काम हो सकता है. इसके लिए कई ऐप हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.

ऐप से फ़ाइल ट्रांसफ़र

ऐप से हो सकता है फ़ाइल ट्रांसफ़र

अगर आपके दोनों एंड्रॉयड डिवाइस पर 'वाई-फाई फाइल ट्रांसफर फॉर फ़ोन' नाम का ऐप है तो आप ये कर सकते हैं.
बस आपके दोनों फ़ोन एक ही वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े होने चाहिए. इस तरीके से आप जितना डेटा चाहें दो डिवाइस के बीच ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
इसके लिए दोनों डिवाइस को एक छह डिजिट के कोड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद फाइल ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.
एक्सेंडर' नाम का ऐप भी ऐसे ही काम करता है. म्यूजिक, फोल्डर, पिक्चर और जो भी आपको शेयर करना है, आप दो डिवाइसों के बीच में शेयर कर सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड और ऐपल डिवाइस के बीच फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए भी आप कर सकते हैं.
दो एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए सुपरबीम बहुत बढ़िया विकल्प है. अगर दोनों डिवाइस पर सुपरबीम इनस्टॉल किया हुआ है, ब्राउज़र ऐप से ट्रांसफ़र की शुरुआत की जा सकती है.
दो डिवाइस जिन पर नियर फील्ड कम्युनिकेशन या एनएफ़सी हो, उनके ज़रिए भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

आविष्कार

पहिया लकड़ी के पहिये का आविष्कार सबसे पहले मेसोपोटामिया (आधुनिक ईराक) में हुआ था। ईसा से ३५०० वर्ष पहले इस पहिये को लकड़ी के कई तख्तों से जोड़कर बनाया गया था।

बूढ़ा पिता

किसी गाँव में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने बेटे और बहु के साथ रहता था । परिवार सुखी संपन्न था किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी । बूढ़ा बाप जो किसी समय अच्छा खासा नौजवान था आज बुढ़ापे से हार गया था, चलते समय लड़खड़ाता था लाठी की जरुरत पड़ने लगी, चेहरा झुर्रियों से भर चूका था बस अपना जीवन किसी तरह व्यतीत कर रहा था।