Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2015

फ़ाइल ट्रांसफ़र बिना डेटा ख़र्च किए

आपके परिवार में एक से ज़्यादा एंड्रायड फ़ोन और टैबलेट होंगे. अपने एंड्रायड डिवाइसों के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र करने पर आपको डेटा चार्ज देना पड़ता है, लेकिन इस तरह के डेटा चार्ज से बचने का आसान तरीक़ा है. अगर आप एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर हैं तो आपके डेटा को इस्तेमाल किए बिना ही ये काम हो सकता है. इसके लिए कई ऐप हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.

इस तरह जीमेल से भेजे खुद-ब-खुद डिलीट होने वाला ईमेल

अपने जीमेल का इस्तेमाल करके आप खुद ही डिलीट होने वाली ईमेल भेज सकते हैं। सबसे पहले, अपने गूगल के ऐड्रेस बार में mail.delicious.com टाइप कीजिए। आपके सामने स्क्रीन पर Dmail लिखा हुआ आएगा। ये कंपनी लोगों को सुविधा देती है कि वे खुद ही डिलीट होने वाले ईमेल भेज सकते हैं।